जनसंपर्क छत्तीसगढ़

Governor Ramen Deka : राज्यपाल रमेन डेका ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

रायपुर, 14 अगस्त। Governor Ramen Deka : राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां नवा रायपुर सेक्टर 24 में  निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश की प्रथम नागरिक रानी डेका काकोटी भी मौजूद थी। राज्यपाल ने निर्माणाधीन राजभवन में बनाए जा रहे राज्यपाल निवास, दरबार हाल, राजभवन के सचिवालय भवन, ए.डी.सी. निवास, स्टाफ क्लिनिक, स्टाफ क्वाटर, गार्ड रूम, सिक्यूरिटी ऑफिस सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राज्यपाल महोदय को राजभवन के निर्माणाधीन कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल ने निरीक्षण के दौरान राजभवन परिसर को हरा-भरा रखने के लिए वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छी प्रजाति के वृक्षों को लगाने के निर्देश दिए। जिससे राजभवन परिसर शीघ्र हरियाली युक्त हो सके। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग एवं राजभवन में पदस्थ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button