राष्ट्रीय

Grammy Awards 2021: ग्रैमी अवॉर्ड्स में बियांसे ने बनाया नया रिकॉर्ड, देखें इस साल के विजेताओं की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, 15 मार्च। इस साल संगीत के सबसे चर्चित पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं का एलान हो गया है। कोरोना महामारी के चलते इस साल इस अवॉर्ड शो का आयोजन देर से किया गया है। इस साल 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इसको आगे बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया गया। रविवार को लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस बार अवॉर्ड शो को मशहूर कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने होस्ट किया।

हर साल की तरह कुछ नए गायकों और गानों ने 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी जगह मनाई और गायिकी के इस मशहूर खिताब हो हासिल किया है। खास बात यह है कि मशहूर गायिका बियांसे ने 28वीं बार इस पुरस्कार को जीता है। ऐसे में हम आपको इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजातओं की पूरी लिस्ट से रूबरू करवाते हैं।

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियांसे विद ब्लू इवी

बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास

बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड

बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स

बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन

बेस्ट रिदम एंड ब्लूज- ब्लैक परेड, बियांसे

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा

बेस्ट जैज वोकलल एलबम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड

बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो

बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एलबम- जीसस इज किंग, कानये वेस्ट

बेस्ट कॉमेडी एलबम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट

बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर

बेस्ट कॉम्पिलेशन साउंडट्रैंक फॉर विजुअल मीडिया- जोजो रैबिट

सॉन्ग ऑफ द ईयर (सॉन्ग राइटर्स अवॉर्ड)- आई कान्ट ब्रीद, एचईआर, डर्न्सट एमिली II और टियारा थॉमस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button