गुजरातराजनीती

Gujarat Assembly Election 2022 : हंगामे के बीच अहमदाबाद में बंगाली प्रवासियों पर चर्चा तेज

गुजरात, 04 दिसंबर। Gujarat Assembly Election 2022: अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के दौरान बंगालियों पर दिए एक बयान के बाद अहमदाबाद के मानेक चौक की संकरी गलियों हलचल मची हुई है। मानेक चौक की यह गलियां नाइट फूड मार्केट, ज्वेलरी मार्केट और बंगाली कारीगरों की पीढ़ियों के लिए जाना जाती है। कई अन्य जरूरी मुद्दों घिरे मानेक चौक के लिए परेश रावल की टिप्पणी सिर्फ चुनाव शोर है। मंगलवार को वलसाड में एक रैली को संबोधित करते हुए अहमदाबाद पूर्व सांसद परेश रावल ने कहा था कि गैस सिलिंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा।

लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे। जैसा कि दिल्ली में हो रहा है। तब आप गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? (Gujarat Assembly Election 2022:) इस बयान के बाद परेश रावल की काफी आलोचना हुई और कोलकाता में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई। हालांकि उन्होने इस बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा कि उनका मतलब रोहिंग्या बांग्लादेशियों से था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button