Half Marathon : अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन कराने जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

रायपुर, 1 मार्च। Half Marathon : जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा विगत 3 वर्षों से सफलता पूर्वक अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि मैराथन का अगला सीजन का आयोजन करने जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
तारीख अभी घोषित नहीं
अभी मैराथन (Half Marathon) आयोजन के सम्बंध में तारीख का एलान नही किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। इस आयोजन को जिलेवासियों के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। इस आयोजन से अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है।
नारायणपुर जिला अब धीरे-धीरे नक्सल खौफ से उभरने लगा है। इस जिले में खेल-खिलाड़ियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है। जिला प्रशासन द्वारा सही समय पर तारीख (Half Marathon) का एलान किया जाएगा और पंजीयन हेतु लिंक जारी किया जाएगा।