छत्तीसगढस्वास्थ्य

Health News : प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर…अब फ्री होने वाली है ओपीडी शुल्क…

रायपुर, 07 फरवरी। Health News : प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी की ओपीडी में इलाज कराने वाले डेढ़ लाख लोगों को अब शुल्क नहीं देना होगा। प्रदेश सरकार ओपीडी शुल्क फ्री करने वाली है। इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसे बजट में पेश किया जाएगा।

वर्तमान में लिया जाता है 10 रुपए शुल्क

वर्तमान में प्रति मरीज ओपीडी शुल्क 10 रुपए तक लिया जा रहा है। वर्तमान में अंबेडकर अस्पताल रायपुर, महासमुंद मेडिकल कॉलेज व कुछ अस्पतालों में ओपीडी शुल्क नहीं लिया जाता। बाकी अस्पतालों में शुल्क लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में लोग फ्री में इलाज करवा पाएंगे। प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज, 28 जिला अस्पताल, 169 सीएचसी व 890 पीएचसी है।

सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तथा कुछ स्थानों पर शाम 4 बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेजों में औसतन 1500 मरीज, जिला अस्पतालों में 500, सीएचसी में 250 व पीएचसी में 75 के आसपास मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंचते हैं। जो मरीज गंभीर होते हैं, उन्हें जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाता है।

ताकि समुचित इलाज हो सके। प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य न्याय योजना भी लाने जा रही है। इस योजना के तहत सभी अस्पताल कैश काउंटर फ्री हो जाएंगे। यहां इलाज से लेकर सभी ब्लड जांच व ऑपरेशन फ्री होंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। हेल्थ डायरेक्टर, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन व आयुष की राय भी मंगाई गई थी।

तीनों संचालनालय की ओर से इस योजना को जनहित (Health News) में बताते हुए लागू करने योग्य बताया गया है। यह योजना लागू होने के बाद किसी भी मरीज को सरकारी अस्पताल में पैसे नहीं लगेगा। इस योजना से पेइंग वार्ड को बाहर किया गया है। डीकेएस अस्पताल भी बाहर रहेगा। क्योंकि वहां पर डायग्नोस्टिक सेंटर पीपीपी मोड पर चल रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button