रायपुर, 12 मई। Honorarium Increased : रोजगार सहायकों को अब कलेक्टर दर पर होगा भुगतान रोजगार सहायकों का राज्य सरकार ने मानदेय बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया है कि रोजगार सहायकों का मानदेय रु 5000/ 6000 को कलेक्टर दर रुपए 9540 किया जाएगा।
सरकार ने इस बात का फैसला (Honorarium Increased) लिया है कि इनकी सेवा शर्तों से संबंधित मांगो पर निर्णय राज्य स्तरीय गठित समिति के प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा।
कई मांगों को लेकर 4 अप्रैल से किया था हड़ताल
आपको बता दें कि रोजगार सहायकों ने अपनी कई मांगों को लेकर 4 अप्रैल से हड़ताल किया था। पूरे छत्तीसगढ़ के 15 हजार रोजगार कर्मचारी हैं। रोजगार सहायक अपना वेतनमान निर्धारण करने की मांग कर रहे थे। पिछले कई बार राज्य सरकार का ध्यान मनरेगाकर्मियों और रोजगार सहायकों ने कराया था, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। लिहाजा वो 4 अप्रैल से हड़ताल पर चले गये थे।
राज्य सरकार (Honorarium Increased) की तरफ से कहा गया था कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा और सरकार सहानुभूति पूर्वक फैसला लेगी, बावजूद वो आंदोलन पर उतारू थे।