छत्तीसगढ

Hotel Fire : लगी भीषण आग, दमकल के अथक संघर्ष से बुझाई…?

दुर्ग, 25 अक्टूबर। दुर्ग शहर के शीला होटल में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। मौके पहुंची दुर्ग पुलिस ने दमकल को सूचना दी। इसके बाद 10 दमकल की गाडिय़ों ने 8 घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

सीएसपी दुर्ग जितेंद्र यादव ने बताया कि जिस समय 5 मंजिला होटल में आग लगी उस वक्त पूरी बिल्डिंग में मात्र 7 लोग थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

नीतीश कुमार नाम का एक युवक जो कि दंतेवाड़ा से आकर होटल में रुका था। वह पहली मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

डर के मारे कूदा पहली मंजिल से, पैर में आई चोट

जिस समय होटल शीला की बिल्डिंग में आग लगी होटल में 5 लोग सहित दो कर्मचारी सोए थे। होटल में ठहरे 5 लोगों को आग लगने की सूचना तब मिली जब दमकल और पुलिस की गाडिय़ां पहुंची और उन्हें रेस्क्यू कर निकाला जाने लगा। बिल्डिंग से इतना काला धुआं निकल रहा था कि दो लोग बेहोश हो गए। उन्हें उठाकर नीचे लाया गया। वहीं दंतेवाड़ा से आया नीतीश कुमार नवीन डर के कारण पहली मंजिल से कूद गया। नीचे खड़े लोगों ने उसे बचा लिया, लेकिन उसके पैर में काफी चोट आई। इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी की हालत सामान्य है। वहीं होटल के दोनों कर्मचारियों को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया।

दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

आग बुझाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र की पांच, एसीसी जामुल की एक, नगर सेना विभाग दुर्ग की दो और राजनांदगांव से दो सहित 10 दमकल को बुलाया गया था। आग इतनी तेज थी कि दमकल आग बुझाती और पानी खत्म होने पर फिर से पानी भरने के लिए जाती। इस तरह एक-एक दमकल एक दो बार पानी भरकर आग बुझाने के लिए पहुंची। गनीमत यह रही कि रविवार की देर रात होने के कारण भीड़ नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाना आसान हो गया।

शार्ट सर्किट से लगी है आग

जानकारी के अनुसार, शीला होटल के ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर पर घर संसार नाम की शॉप है। यहां खिलौने, बर्तन, लकड़ी के सामान, बिजली के सामान, प्लास्टिक के सामान और कपड़ों आदि की सेल लगी है। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर में एक बड़ा इलेक्ट्रिक पैनल है। रात 2 बजे के करीब उस पैनल से तेज आवाज आई। घर संसार के अंदर सो रहे कर्मचारी ने देखा कि पैनल में आग लगी है।

जब तक वह अपने साथी को जगाता, पुलिस और दमकल को फोन करता, आग फस्र्ट फ्लोर तक पहुंच गई। चंद मिनटों में बिल्डिंग के ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। एसडीएम विनय पोयम ने बताया कि देर रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सुबह तक आग में पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। होटल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button