छत्तीसगढराज्य

Hotel Sukhsagar fined : किचन के गंदे पानी से नाला हुआ जाम, 5 हजार का जुर्माना

रायपुर, 29 अप्रैल। Hotel Sukhsagar fined : निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने होटल सुखसागर में रसोई के कचरे को नाले में डालने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

आज नगर निगम रायपुर आयुक्त (Hotel Sukhsagar fined) प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम जोन 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम जोन कमिश्नर विनय मिश्रा के नेतृत्व में जोन कार्यकारी अभियंता लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव के की उपस्थिति में होटल सुखसागर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान लोगों की शिकायतें सही पाई गईं।

किचन के गंदे पानी से नाला हो रहा था जाम

होटल प्रबंधन द्वारा (Hotel Sukhsagar fined) होटल के किचन के वेस्टेज को नाली में बहाकर नाली का निकास अवरुद्ध किये जाने से सम्बंधित जनशिकायत स्थल पर पूरी तरह से सही मिलने पर होटल सुखसागर के प्रबंधक पर जोन 4 जोन कमिश्नर के निर्देश पर तत्काल जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने 5 हजार रूपये जुर्माना लगाया। साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृति नहीं किये जाने की कड़ी हिदायत दिया। निगम अमला द्वारा लगातार जनशिकायत का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button