छत्तीसगढराज्य

IAS Officer Avneesh Sharan : शेयर कीं सरकारी स्कूल के समर कैंप की तस्वीरें

नई दिल्ली, 18 जून। IAS Officer Avneesh Sharan : इन दिनों छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिवीधियां करवाई जा रही हैं। सरकारी स्कूल के समर कैंप की तस्वीरें छत्तीसगढ़ कैडर के आईएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर की हैं। अवनीश शरण ने समर कैंप की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि “छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल का समर कैंप।” 

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल के समर कैंप की अब सोशल मीडिया (IAS Officer Avneesh Sharan) पर खूब तारीफ हो रही है। अवनीश शरण के ट्वीट पर एक यूजर चंदगुप्त मौर्य ने रिप्लाई करते हुए लिखा ‘शानदार’। एक दूसरे यूजर आयूष शर्मा ने लिखा कि बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता देखकर खुशी हुई।   

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समर कैंप की तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि “छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों का समर कैंप। जशपुर के हिंदी मीडियम आत्मानन्द स्कूल में बीते दिनों एक माह तक चले समर कैंप में बच्चों ने कला-संस्कृति, नृत्य-संगीत, विज्ञान, छत्तीसगढ़ के शिल्प कला , क्ले आर्ट से जुड़े ढेर सारे प्रयोग किए और हुनर के साथ नई बातें सीखीं, नए नए दोस्त बनाए।”

सीएमओ ने भी जानकारी दी 

इसके अलावा सीएमओ छत्तीसगढ़ ने भी ट्विटर पर समर कैंप की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है। जिसमें कहा गया है कि “शिक्षा क्रांति का जो बिगुल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने फूंका है वह देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन रहा है।”

समर कैंप (IAS Officer Avneesh Sharan) में 900 से अधिक स्कूली बच्चों और 25 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समर कैम्प में बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग, ड्राइंग पेंटिंग, ताईक्वांडो, पाककला, फनी क्राफ्ट मेकिंग, क्ले पाटरी मेकिंग, वेस्टर्न डांस, योगा, बास्केट बॉल एवं बैडमिंटन जैसे अलग-अलग विधाओं में फ्री प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button