अन्य ख़बरें

ICC World Cup 23 : भारत-पाक मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये दिग्गज ओपनर हुआ बाहर!

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। ICC World Cup 23 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. लेकिन इस मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेले थे. वहीं, भारतीय टीम अपना दूसरा मैच अफागनिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान मैच में शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं. दरअसल, डेंगू मरीजों को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 4-10 दिन का वक्त लगता है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 दिन बाद खेला जाना है. फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि शुभमन गिल जल्द ही डेंगू से उबर जाएं.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button