छत्तीसगढ

IFS Posting : राज्य सरकार ने इन आईएफएस अफसरों को दी पोस्टिंग

रायपुर, 31 दिसंबर। IFS Posting : राज्य सरकार ने चार आईएफएस अफसरों को नयी पोस्टिंग दी है। जारी आदेश के मुताबिक-मनीष कश्यप को उप वन संरक्षक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक से उप वन संरक्षक राज्य वन विकास निगम बनाया गया है।

वहीं नायर विष्णुराज नरेंद्रन को उप संचालक अचानकमार अमरकंटर, बायोस्पियर रिजर्व बिलासपर एंड  उप संचालक अचानकमार टायगर रिजर्व लोरमी का अतिरिक्त प्रभार सौरभ सिंह ठाकुर को उप सचिव छत्तीसगढ़ शाकन वन एंव जलवायु परिवर्तन दिनेश कुमार पटेल को वनमंडलाधिकारी जांजगीर चांपा बनाया गयाहै।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button