IGL Controversial : विवाद के बाद Apoorva Mukhija ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, पोस्ट शेयर कर दिखाया बलात्कार और मौत की धमकियों के स्क्रीनशॉट …

मुंबई, 08 अप्रैल। IGL Controversial : इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) विवाद के बीच सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने के बाद अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. विवाद के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट और स्टोरी हाइलाइट्स हटा दिए थे और सभी को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन अब अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ वापसी की है.
बता दें कि अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने दो पोस्ट किया है. जिसमें पहले पोस्ट में उन्होंने डीएम में मिले धमकी भरे संदेशों के दर्जनों स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इस कमेंट में इंडियाज गॉट लेटेंट एपिसोड पर की गई टिप्पणी के लिए बलात्कार की धमकी और एसिड अटैक की धमकी शामिल थी. इसके साथ कैप्शन में अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने यह भी लिखा कि ये संदेश उन्हें मिले हुए संदेशों का 1% भी नहीं थे.