जुर्म

Illegal Coal Depot : खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, 2 पर FIR

जांजगीर-चांपा, 25 जून। Illegal Coal Depot : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में खनिज उड़नदस्ता दल ने बड़ी कार्रवाई की है। चांपा थानाक्षेत्र के ग्राम महुदा-अमझर गांव में अमझर प्लांट के सामने अवैध रूप से संचालित कोल डिपो पर खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए लावारिस हालत में अवैध रूप से भंडारित लगभग 850 टन कोयला जब्त किया है। जब्त कोयले की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक ट्रांसपोर्टर और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

छापा मारते ही भागे कर्मचारी

दरअसल, कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को यह जानकारी मिली थी कि कोरबा-चांपा मार्ग पर एक विशेष जगह पर अवैध रूप से कोल डिपो बनाकर कोयला डंपिंग (Illegal Coal Depot) की जाती है। इस सूचना के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर से निर्देश मिलने के बाद खनिज अमले ने अवैध कोल डिपो पर छापा मारा जहां मौके पर भारी मात्रा में कोयला मिला। इस दौरान खनिज टीम के छापा मारते ही वहां तैनात डिपो के कर्मचारी भाग निकले। टीम को डिपो में ट्रक और जेसीबी भी मिला है। खनिज अमले ने कार्रवाई के बाद अवैध कोल डिपो के ऑफिस को सील कर दिया है और डिपो का पूरा कोयला उठाकर कलेक्ट्रेट के पीछे डंपिंग यार्ड में रखवा दिया है।

वाहनों को रखा गया अभिरक्षा में

वहीं अवैध कोल डिपो के पास मौके से 5 ट्रेलर वाहन में कोयला लोड मिला है। इसमें से 2 ट्रेलर में अभिवहन था। जिसमें खदान का नाम मानिकपुर और गंतव्य लैंको पॉवर प्लांट कोरबा दर्ज है। इन दोनों वाहनों को पुलिस थाना चांपा में अभिरक्षा में रखा गया है। शेष 3 वाहनों के पास अभिवहन पास नहीं है, जिसमें से 2 वाहनों को पुलिस थाना जांजगीर और 1 वाहन को कलेक्टर परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है। 1 ट्रेलर वाहन में गिट्टी लोड था, उसे भी जब्त कर कलेक्टर परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है।

कोयले में मिलाते थे राखड और बजरी

जानकारी के अनुसार, अवैध कोल डिपो संचालन करने वालों को किसी प्लांट में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम मिला हुआ है। वे खदान से सीधे गाड़ी में कोयला भरते हैं और संबंधित प्लांट में खाली न कर पहले उसे डिपो में लाते है और यहां गाड़ी से आधा कोयला निकालकर उसमें राखड और बजरी मिलाकर फिर उस प्लांट में जाकर खाली करते हैं। इस तरह उन्हें आधे कोयले फ्री में मिल जाता है।

एफआईआर हुआ दर्ज

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उन्हें दूरभाष से कोरबा-चांपा मार्ग पर एक विशेष जगह पर अवैध कोल भंडारण, चोरी का कोयला (Illegal Coal Depot) और बिना लाइसेंस के कोयले की अदला बदली जैसी गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इस पर तत्काल माइनिंग अफसर और पुलिस को मौके पर जांच के लिए निर्देशित किया गया कि यदि जांच में कुछ गलत पाया जाता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई करें। इसी क्रम में टीम वहां पहुंची थी। वहां पाया गया कि अवैध तरीके से कोल भंडारण बिना लाइसेंस के किया जा रहा है। ये सभी जब्त किया गया और एफआईआर भी दर्ज हुआ है। जो भी इसके पीछे होगा वो पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button