महासमुंद, 21 सितंबर। Illicit Liquor : अवैध शराब पर पुलिस ने कार्यवाही की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ (गांजा/शराब ) तस्करी पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन एवं गांजा तस्करो पर नजर रही हुई थी।
इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोसा में सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब ((Illicit Liquor)) बिक्री के लिए ले जा रहा है. जिस पर पुलिस की टीम एक्टिव हो गई. और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम बसंत कुमार सूर्या पिता मन्नू कुमार सूर्या उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नं0 09 छिपियापारा महासमुन्द थाना व जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 149 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल सीलबंद कुल 26880 ML कीमती 11920 रूपये, 20 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180-180 ML सीलबंद कुल 3600 ML कीमती 2400 रूपये, 10 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180-180 ML सीलबंद कुल 1800 ML जब्त की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही (Illicit Liquor) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद कुमारी चंद्राकर प्रआर आबिद खान, आर0 कृष्ण कांत रजक के द्वारा की गई। आरोपी का नाम – बसंत कुमार सूर्या पिता मन्नू कुमार सूर्या उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नं0 09 छिपियापारा महासमुन्द थाना व जिला महासमुंद।