
दुर्ग, 30 जुलाई। Incident in Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के जामुल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब पार करने की प्रतियोगिता कर रहा था। युवक बीच तालाब में पहुंचने पर थक गया और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से युवक की लाश को बाहर निकाला।
तीन घंटे बाद तालाब से निकला गया शव
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ (Incident in Durg) की टीम को सूचना मिली की जामुल के दर्री तालाब में एक युवक डूब गया है। इसके बाद एसडीआरएफ की आठ लोगों की टीम तालाब के पास पहुंची और बोट के सहारे तालाब में उतरी। गोताखोरों ने लगभग तीन घंटे के बाद तालाब से युवक की लाश को बरामद किया। मृतक युवक का नाम प्रसाद था और वह जामुल का रहने वाला था। घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ों की तादात में लोग तालाब के पास जुट गए। जामुल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तालाब जल्दी पार करने की हो रही थी प्रतियोगिता
पूछताछ के दौरान पता चला (Incident in Durg) कि प्रसाद उर्फ गजनी अपने तीन-चार दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान उसके दोस्तों ने तैरने की रेस लगाई। लगभग 5-6 एकड़ के बड़े तालाब को एक बार तो गजनी तैरकर पार कर गया। जब उसने दूसरी बार घाट की तरफ वापस जाने की रेस लगाई तो बीच तालाब में थक गया। इससे उसकी सांस फूलने लगी जबतक उसके दोस्त कुछ समझ पाते गजनी 18-20 फीट गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे खोजा लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने वहां के लोगों को डूबने की खबर दी और फिर वहां से भाग गए।