Breaking Newsखेलछत्तीसगढ

IND vs NZ 2nd ODI : सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानिए कहां और कैसे देखें मैच का LIVE Streaming

रायपुर, 21 जनवरी। IND vs NZ 2nd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होंगी। वहीं मेहमान टीम के लिए यह लड़ाई या मरो का मुकाबला होने वाला है। सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।

India vs New Zealand 2nd ODI Live Updates

अगर कीवी टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी। हैदराबाद में पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। आइए आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट आप कब और कहां देख सकते हैं।

भारत में पहली सीरीज जीतने का इंतजार

न्यूजीलैंड को भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। हालांकि अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कीवियों की चुनौती बढ़ गई है। उसे सीरीज पर कब्जा करने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। कीवी टीम ने अब तक 6 बार भारतीय सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज खेली है। लेकिन हर बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार वनडे सीरीज खेलने भारत आया था। न्यूजीलैंड ने पिछले 34 सालों में 6 बार भारत का दौरा किया है। लेकिन उन्हें एक बार भी वनडे सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली। भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा था।

तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी। जहां उसे टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम इतिहास बदलना चाहेगी.

  • कब खेला जाएगा India-Zealand के बीच दूसरा वनडे?
  • India और Zealand के बीच दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा।
  • India और Zealand के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
  • India और Zealand के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium में खेला जाएगा।
  • भारतीय समय के अनुसार कितने बजे शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1 बजे होगा।

सीधा प्रसारण किस चैनल पर देखा जा सकता है ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन है, वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

India ODI team

भारत वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद , शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।

New Zealand ODI team

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले ईश सोढ़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button