India Coronavirus Update: देश में आए कोरोना के 20 हजार से कम मामले, 206 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। देश में धीरे-धीरे कोरोना की दूसरी लहर धीमी होती जा रही है। देशभर में आज कोरोना के 20 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस 206 दिनों में सबसे कम हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,740 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 248 लोगों की मौत हुई है।
देश में सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें और 3,578 की गिरावट आई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 2,36,643 है जो कुल मामलों का 0.70 फीसद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंक़़डों के मुताबिक पिछले दो हफ्ते से नए मामले 30 हजार से नीचे बने हुए हैं। मरीजों के उबरने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और मृत्युदर 1.33 फीसद पर बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो फीसद से नीचे है।
देश में कोरोना से अब तक 4.50 लाख से ज्यादा मौतें
कोरोना संक्रमण के चलते देश में मरने वालों की संख्या 4,50,375 हो गई है। दुनिया भर में अब तक 48.51 लाख मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा अमेरिका में 7.30 लाख लोगों की जान गई है। दूसरे नंबर ब्राजील है जहां इस महामारी से अब तक 5.99 लाख लोग मर चुके हैं। साढ़े लाख मौतों के साथ भारत कोरोना से प्रभावित होने वाले देशों में तीसरे नंबर है।
देश में कोरोना की स्थिति:
24 घंटे में नए कोरोना मरीज – 19,740
24 घंटे में कोरोना से रिकवर हुए मरीज – 23,070
24 घंटे में कोरोना से हुई मौतें – 248
देश में अब तक कोरोना से हुई मौतें – 4,50,375
देश में अब तक कोरोना से ठीक हुए लोग – 3,32,48,291
देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोग – 3.38 करोड़