Agniveer Thal Sena: Youth selected in Agniveer Thal Sena will be honored on March 14.Agniveer Thal Sena

रायपुर, 22 जनवरी। Indian Air Force Agniveer Recruitment : भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 17 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक आंनलाइन पंजीयन कर सकते है। ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के मध्य हुआ हो, वे ऑनलाईन पंजीयन हेतु पात्र होगे।

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के उत्तीर्ण अथवा  इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको के साथ ही अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक हो अथवा किसी भी विषय में 12वी 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाईन पंजीयन हेतु वेबसाइट एचटीटीपीएस डबल स्लेस अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन पर लॉगिन कर सकते है। अग्निवीर भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा दी जा रही है।

About The Author

You missed