International Mayors Forum 2025 : महापौर मीनल चौबे की जापान में प्रभावी उपस्थिति…! ग्रीन विकास से लेकर PPP मॉडल का रखा विज़न

टोयोटा सिटी/जापान, 15 अक्टूबर। International Mayors Forum 2025 : रायपुर ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है। जापान के टोयोटा सिटी में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025’ के द्वितीय दिवस में रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहरी विकास, वित्तीय सशक्तिकरण और जलवायु अनुकूल नीतियों पर केंद्रित सत्रों में सक्रिय सहभागिता निभाई।
फोरम में विश्वभर से आए महापौरों, शहरी योजनाकारों और विकास विशेषज्ञों ने ग्रीन बॉन्ड्स, पीपीपी मॉडल (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप), और वित्तीय नवाचारों के माध्यम से नगर निकायों की आर्थिक आत्मनिर्भरता और टिकाऊ शहरी विकास पर गंभीर विचार-विमर्श किया।
महापौर मीनल चौबे ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय फोरम के माध्यम से उन्हें शहरी प्रशासन के विभिन्न पहलुओं पर वैश्विक दृष्टिकोण से सीखने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, टोयोटा सिटी में हुए इन संवादों से जो अनुभव और विचार सामने आए हैं, वे रायपुर नगर निगम की नीतियों और परियोजनाओं को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे।
चर्चा में शहरी स्थानीय निकायों के लिए वैकल्पिक वित्तीय संसाधनों की खोज, हरित बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए ग्रीन बांड का उपयोग, टिकाऊ और जलवायु-संवेदनशील शहरी विकास के लिए रणनीतियां, तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच सहयोग की नई संभावनाओं जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस फोरम में रायपुर की सहभागिता यह दर्शाती है कि नगर प्रशासन वैश्विक मानकों के अनुरूप स्वयं को अपडेट कर रहा है और सीखने की संस्कृति को अपनाते हुए स्मार्ट एवं टिकाऊ शहर निर्माण की ओर अग्रसर है।