IRCTC Tour Package: IRCTC दे रहा Leh-Laddakh घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़े सभी डिटेल
नई दिल्ली, 22 सितंबर। IRCTC LADDAKH घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC के टूर पैकेज का नाम Laddakh Tour with Nubra and Pangong है। इस टूर पैकेज में 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका है। लैंड ऑफ पास के नाम से मशहूर लद्दाख हमेशा से ही यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यात्रा अवधि में शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग की यात्रा कर पाएंगे।
इस पैकेज से जुड़ी जानकारी
Destination Covered
Leh, Sham Valley, Nubra, Pangong & Turtuk
यात्रा की तारीख– 20.09.2021 & 25.09.2021
Meal Plan- सुबह का नास्ता, दिन का भोजन और रात का खाना
Flight Details
Flight को IRCTC ऑफिस से लेह और वापसी के लिए अतिरिक्त कीमत पर बुक किया जा सकता है।
पैकेज टैरिफ
क्लास
एक व्यक्ति के लिए
22800
दो लोगों के लिए
18900
तीन लोगों के लिए
18100
Tour Itinerary :- Bhopal/Indore – Leh – Sham Valley – Leh- Nubra – Turtuk – Nubra – Pangong – Leh – Indore/Bhopal
COVID-19 दिशानिर्देश
COVID-19 के जोखिम को कम करने के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। टूर पैकेज सेवाओं के दौरान सभी पर्यटकों को हर समय इन उपायों का पालन करना होगा। लद्दाख के लिए यात्रा के 48 घंटों के भीतर अनिवार्य कोविड -19 RTPCR टेस्ट जरूरी है।
रेड जोन के अंतर्गत आने वाले जिले के तीर्थयात्रियों को भी कोविड -19 परीक्षण से गुजरना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही आगे जाना होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं।