अन्य ख़बरें

Israel Vs Gaza : इजरायल ने मार गिराया 7 अक्टूबर वाले अटैक का कमांडर, गाजा में अब तक 10 हजार मौतें

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर।  Israel Vs Gaza : इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा पर किए हवाई हमलों के दौरान हमास के उस कमांडर को मार गिराया है, जिसने 7 अक्टूबर को हुए हमले का नेतृत्व किया था। इजरायली डिफेंस फोर्स ने बयान जारी कर बताया है कि उसने हमास के बेट लाहिया बटालियन के कमांडर को मार गिराया है, जिसने हमले का नेतृत्व किया था। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक हमले को कमांड देने वाले आतंकी का नाम निसाम अबू अजिना है और उसे मार गिराया है। अबू अजिना को हवाई हमलों का जानकार माना जाता है। वह पहले भी इजरायल के खिलाफ कई हमलों को अंजाम दे चुका था।

इजरायल की सेना ने कहा कि अबू अजिना के मारे जाने से हमास कमजोर हुआ है। अब वह इजरायल की सेना की ओर से किए जा रहे जमीनी हमलों का जवाब देने में सक्षम नहीं होगा। इस बीच गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के हमलों में अब तक करीब 10 हजार लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक इजरायल के भी 1400 लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं करीब 250 लोगों को तो हमास ने बंधक ही बना रखा है। सोमवार से ही इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी पर जमीनी हमले करने शुरू कर दिए हैं।

इसके तहत वह टैंकों से हमले कर रहा है। इस दौरान इजरायली सेना ने अपने एक सैनिक को भी हमास के कब्जे से मुक्त करा लिया है। हालांकि इन हमलों के बाद भी हमास से निपटना एक चैलेंज बना हुआ है। इसकी वजह यह है कि हमास के आतंकी सुरंगों में छिप जा रहे हैं। इसके लिए हमास के आतंकियों को आम लोगों की भी परवाह नहीं है। हमास का कहना है कि ये सुरंगें हमारे लड़ाकों के बचाव के लिए हैं। गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों की रक्षा के लिए यूएन को आगे आना चाहिए।

नेतन्याहू बोले- सीजफायर तो हमास के आगे सरेंडर करने जैसा होगा

इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर की मांगों को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि यदि हमने इस मौके पर सीजफायर किया तो यह हमास के आगे सरेंडर करने जैसा होगा और इजरायल ऐसा बिलकुल नहीं करेगा। गौरतलब है कि इजरायल को हमास के अलावा लेबनान की धरती से सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह से भी लड़ना पड़ रहा है। इस जंग ने दुनिया को भी दो खेमों में बांट दिया है। अरब देश, चीन और रूस जैसे देश फिलिस्तीन के समर्थन में हैं तो वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे पश्चिमी देश इजरायल को लेकर कह रहे हैं कि उसे अपनी रक्षा का हक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button