अग्रसेन धाम ने अग्रवाल समाज द्वारा 150 बिस्तर कोविड सेंटर चलाने का निर्णय

रायपुर, 17 सितंबर। राजधानी का अग्रवाल समाज भगवान श्री अग्रसेन के बताए पथ यानी “समाजवाद और सेवा” को कार्य रूप में परिणित करने सामने आ गया है। आज इसी सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव और वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री अग्रसेन धाम में तैयारियों को देख कर आवश्यक सुझाव दिए एवं मेडिकल स्टाफ से भी इस संदर्भ में समाज के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में आवश्यक सामंजस्य को लेकर भी विचार- विमर्श किया ।
उल्लेखनीय है प्रदेश में बेकाबू होता कोरोना वायरस यानी कोविड – 19 को लेकर स्वास्थ्य महकमा, शासन और चिकित्सालय अपने-अपने ढंग से रोकथाम में लगे हैं। अब अग्रवाल समाज भी सामने आ गया है। उसकी पहल पर श्री अग्रसेन धाम में 150 बेड का “कोविड केयर सेन्टर” खोला जा रहा है! इसकी विशेषता है – निःशुल्क संचालन। यहाँ मरीजों को पोषण युक्त आहार एवं आवश्यक दवाईयां, डाक्टरों की देखरेख के साथ उपलब्ध होंगी। सभी के लिए सुविधा रहेगी ।
आज इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नवल अग्रवाल, सचिव-विजय अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, डाक्टर कमलेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाक, सुभाष अग्रवाल, योगी अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, जयश्री एवं अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री – श्री सिंहदेव और विधायक श्री अग्रवाल ने भवन की व्यवस्थाओं को देखा एवं उपलब्ध सुविधाओं पर प्रसन्नता ज़ाहिर की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब अन्य समाज भी, सरकार के साथ इस आपदा से निपटने में सहयोग करे । श्री अग्रसेन धाम जैसी सुरुचिपूर्ण आवास व्यवस्था केयर सेंटर के लिए ज़रूरी क़दम है। इस क़दम से अन्य सक्षम समाज भी प्रोत्साहित होंगे। इसके संचालन को लेकर कार्य करने वाली कमेटी ने भी व्यवस्थाओं को अतिशीध् पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय मिलते ही इसके वर्चुअल शुभारम्भ की घोषणा कर दी जाएगी