छत्तीसगढराज्य

Jansunwai in Bemetara : महिला निजता भंग का स्वत: संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने कलेक्टर को लिखा पत्र

बेमेतरा, 9 अगस्त। Jansunwai in Bemetara : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में सोमवार को जनसुनवाई बेमेतरा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। जनसुनवाई में जिले के 16 विभिन्न प्रकरण रखे गये थे, जिसमें से 13 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया।

जनसुनवाई में आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय भी उपस्थित थी। एक अन्य प्रकरण की सुनवाई के दौरान जिला चिकित्सालय में महिलाओं के निजता भंग होने का मामला आया जिसमें आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा और कार्यवाही करते हुए प्रकरण नस्तीबद्ध किया। इसके साथ ही जिले में मानव तस्करी रोकथाम (एन्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग) अन्य हितधारकों तथा पीड़ितों के पुनर्वास विषय परिचर्चा भी आयोजित (Jansunwai in Bemetara) की गई।

एक प्रकरण में आवेदिका द्वारा तथ्यों को नहीं बता पाने के कारण आयोग ने जिला संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदिका के गांव जाकर प्रकरण की जांच कर आयोग में प्रस्तुत करें। अनावेदक सरंपच ने बताया कि आवेदिका ने उसके खिलाफ कई जगह शिकायत किया गया है, लेकिन आज कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है।

इस पर आयोग ने पुलिस के माध्यम (Jansunwai in Bemetara) से प्रकरण में उभय पक्षों के दो-दो लोगों से पूछताछ कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिसके आधार पर निर्णय लिया जा सके। इस अवसर पर महिला जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, शासकीय अभिभाषक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button