छत्तीसगढ

JEE NEET के होने वाले परीक्षाओं के केंद्र सरकार के तुग़लकी फ़रमान के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर, 28 अगस्त। शहर एवं ग्रामीण ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने एकदिवसीय प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन घड़ी चौक स्थित टाउनहाल में सुबह 12 बजे प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस के तमाम नेताओ ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हमला बोला। बरसते पानी में गांधी पुतला के सामने कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।

प्रदर्शन में उपस्थित पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा की सत्ता के घमंड में मोदी सरकार द्वारा छात्रों की माँगो को अनदेखी किया जा रहाँ है। मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रवेश के लिए JEE और NEET की परिक्षाए लेने के लिए मोदी सरकार आमादा है। लाखों छात्रों को इस परीक्षाओं में भाग लेना है।लाखों छात्र के बैठने से ना जाने संक्रमण का क्या विस्तार होगा। इस बात की चिंता मोदी सरकार को नहीं है।

प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने माँग की के इस कोरोना काल में छात्रों की जो जायज़ माँग है उसे पूरी की जाए। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम नायाब तहसील को ज्ञापन सौंपा और JEE NEET की परीक्षाओं को रद्द करने की माँग की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिल्दा शहर अध्यक्ष सुनील सोनी ब्लाक अध्यक्ष सहदेव व्यवहार सुमित दास नंदलाल देवांगन टिकेंद्र बघेल मधो साहू देवेंद्र वर्मा जी श्रीनिवास शब्बिर खान मोहन लाल वर्मा देवकुमार साहू सैय्यद अशरफ़ रामेश्वर विश्वकर्मा मुरली साहू अभिषेक अवधियाँ ऋषि बरले सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button