ATM से कैश निकालते समय इन बातों का ध्यान रखे

दोस्तो आम जनता से ठगी की घटना न हो। लोगों के खाते में पैसे सुरक्षित रहे, इसके लिए आरबीआई लगातार कदम उठा रहा है। हालांकि RBI ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल दिए है, लेकिन इन सबसे ज्यादा जरूरी आपकी सावधानी
👉- जब आप ATM में जाएं तो एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें। अगर आपको लगे की ATM कार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है या कोई और गड़बड़ है तो उसका इस्तेमाल न करें।
👉कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाते समय उसमें जलने वाली लाइट पर ध्यान दें। अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो ATM सुरक्षित है, लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो ATM को इस्तेमाल न करें। इसमें बड़ी गड़बड़ी हो सकती है। क्योंकि, एटीएम मशीन के पूरी तरह से दुरुस्त होने पर ही ग्रीन लाइट जलती है।
👉- साइबर ठग किसी भी व्यक्ति का डेटा ATM मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं। वह ATM मशीन के कार्ड स्लॉट में ऐसी मशीन लगा देते हैं, जो आपके कार्ड की पूरी जानकारी स्कैन कर लेती है। इसके बाद वह ब्लूटूथ या किसी दूसरी वायरलैस डिवाइस से आपका डेटा चुरा लेते हैं और डुब्लिकेट ATM बनाकर आपके खाते को खाली कर देते है। इसे एटीएम क्लोनिंग कहते है
👉 साइबर ठग पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप जब भी ATM में अपना पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा लें, ताकि उसकी इमेज CCTV कैमरा मे नही आए।
👉अगर आपके साथ कोई ठगी की घटना हो गई हो और बैंक बंद हैं, तो आप तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। सावधान रहें सुरक्षित रहें।
*बालोद पुलिस*
(थाना गुण्डरदेही द्वारा जनहित में जारी)