
बालोद, 20 सितंबर। Jholachhap Doctor ki Kartut : बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांदुल में एक झोलाछाप डॉक्टर की घोर लापरवाही के चलते 40 वर्षीय सुभाष कुमार जनबंधु की मौत हो गई। सुभाष को पाइल्स की समस्या थी और वह गांव के कथित देसी डॉक्टर रेखराम साहू से इलाज करा रहा था।
आरोपी रेखराम साहू ने अपने घर पर ही इलाज के दौरान सुभाष के गुदा द्वार (प्राइवेट पार्ट) में एक साथ 9 इंजेक्शन लगा दिए।
इसके बाद सुभाष को भीषण ब्लीडिंग और संक्रमण (इन्फेक्शन) हो गया। शरीर से खून बहना बंद नहीं हुआ और पेट फूला हुआ नजर आने लगा।
परिजन सुभाष को अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई।
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत पर अर्जुंदा पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
कड़ी सजा की मांग
मृतक के परिजन इस अमानवीय लापरवाही पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि गांव में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम इलाज कर रहे हैं और प्रशासन को रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि गैरप्रशिक्षित, झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन को ऐसे फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि और जानें न जाएं। अर्जुंदा पुलिस थाना इस मामले की जांच में जुटा है, और दोषी पर आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।