छत्तीसगढ

कलेक्टर ने मैट्स के विद्यार्थियों से किया इंटरएक्शन, लॉकडाउन नियमों का पालन के साथ सावधानियाँ बरतने के लिए किया प्रोत्साहित

रायपुर। छोटी-छोटी सावधानियाँ, मनोबल, सकारात्मक सोच और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना आज समय की आवश्यकता है और हम सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए। यह बातें आईएएस, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने मैट्स विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से कहीं।
मैट्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बताया कि मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडी (कामर्स विभाग) द्वारा लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों के लिए इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता द्वारा आयोजित इस सेशन में मुख्य वक्ता रायपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने विद्यार्थियों को बताया कि रायपुर जिला हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं है और हम पूरी सावधानियाँ बरत रहे हैं। हम सभी को मिलकर इस महामारी को हराना है। समय के साथ छोटी-छोटी सावधानियाँ आवश्यक है। श्री भारतीदासन ने विद्यार्थियों को मनोबल बढ़ाने, अपनी दिनचर्या में व्ययाम को शामिल करने, अच्छी जीवन शैली अपनाने, तकनीकी का सदुपयोग करने एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुलसचिव श्री गोकुलनानंदा पंडा ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ आनलाइन सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। नियमित आनलाइन कक्षाओं के साथ अतिथि व्याख्यान, पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन तकनीकी के माध्यम से किया जा रहा है। इस सेशन में विद्यार्थियों ने कलेक्रटर श्री भारतीदासन से अनेक प्रश्न भी किये जिसका जवाब उन्होंने सहजता के साथ दिया। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों के संचालन को सराहनीय प्रयास बताया है। उन्होंने जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button