मध्यप्रदेश

Job Vaccancy : नया साल आ रहा है 13000 जॉब वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करना है अप्लाई

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। Job Vaccancy : सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो कमर कस लीजिए। पुलिस और राजस्व समेत सभी विभागों में भर्तियां हो रही हैं। नया साल बंपर नौकरियां (Vacancy) लेकर आ रहा है। केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर 13000 से अधिक भर्तियां निकली हैं। 

इसके लिए तो आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी ही है। इसके अलावा भी बहुत भर्तियां हैं। आज ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। बस आप तो अपनी पसंद की जॉब देखकर आवेदन करके तैयारी में जुट जाइए।

एक्साइज कांस्टेबल की निकली भर्ती, उम्र सीमा बढ़ी

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एक्साइज कांस्टेबल के 200 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। एमपीपीईबी ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए उम्र सीमा 33 साल से 36 साल कर दी है। 

साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि भी 29 दिसंबर तक कर दी है। आवेदन एमपी ऑनलाइन पर जाकर करना होगा। एमपीपीईबी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए तुरंत आवेदन कर दें।

सीआरपीएफ में निकली भर्ती

नया साल सीआरपीएफ (Job Vacancy) में भर्ती होने का मौका लेकर आ रहा है। सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर 1400 से अधिक वैकेंसी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल की 1315 वैकेंसी और एएसआई स्टेनो की 143 वैकेंसी है। सीआरपीएफ भर्ती 2023के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी 2023 से शुरू होगी।

पुलिस कांस्टेबल की 4790 वैकेंसी

पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वालों के लिए नया साल काफी अच्छा होने जा रहा है। ओडिशा पुलिस बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल के 4790 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यदि 12वीं पास हैं तो पुलिस कांस्टेबल बनने का बेहतरीन मौका है। ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर को शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button