जनसंपर्क छत्तीसगढ़रायपुर

Jungle Safari : जंगल सफारी में होगा प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर, 04 जून। Jungle Safari : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित नंदनवन जंगल सफारी नवा रायपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ’प्लास्टिक मुक्त भारत’ के संकल्प पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्लास्टिक मुक्त जागरूकता वॉक, वृक्षारोपण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे अनेक जागरूकता कार्यक्रमों में पर्यावरण प्रेमी, स्कूली बच्चे, समाजसेवी संगठन और स्थानीय नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को जंगल सफारी नंदनवन टीम की ओर से प्रमाण पत्र और पर्यावरण अनुकूल उपहार भेंट किए जाएंगे।

नंदनवन टीम के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोगों में दीर्घकालिक जागरूकता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को जगाना है। इस आयोजन से न केवल बच्चों और युवाओं को प्रकृति से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी मिलेगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button