Kalka Mail Express: Oh, another tragic accident! Four devotees tragically died while crossing the railway tracks...they had come to bathe in the Ganges on Kartik Purnima.Kalka Mail Express

मिर्जापुर, 05 नवंबर। Kalka Mail Express : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। चुनार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान 4 श्रद्धालु यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी गंगा स्नान के लिए आए थे।

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे। जल्दबाजी में रेलवे लाइन पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही कालका मेल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रेलवे और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर और तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए।

हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालु पैसेंजर ट्रेन से उतरकर फुट ओवर ब्रिज के बजाय रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को यात्री सुरक्षा की अनदेखी बताया (Kalka Mail Express) और सभी से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें।

एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा

ऐसा ही दर्दनाक ट्रेन हादसा एक दिन पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था। जहां बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घटना के दौरान लोकल ट्रेन का पहला कोच, मालगाड़ी के अंतिम कोट पर चढ़ गया। इस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद हादसे के कारण का पता चल सकेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर शोक जताता है। साथ ही मृत यात्रियों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है।

About The Author

You missed