अन्य ख़बरें

Kerala serial blasts : केरल में सीरियल धमाकों के बाद मुंबई और पुणे में अलर्ट, दिल्ली से एनएसजी रवाना

केरल/मुंबई/नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। Kerala serial blasts : केरल में सीरियल धमाकों के बाद महाराष्ट्र में पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई समेत कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक सिलसिलेवार धमाके हुए। धमाकों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि यह धमाका ईसाई समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया।

केरल पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी धमाके की जांच में जुट गई हैं। केंद्र सरकार ने इस विस्फोट की जांच एनआईए (NIA) को सौंपी है। वहीं, दिल्ली से एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आठ सदस्यीय टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच रही है। एनएसजी मामले की छानबीन कर साक्ष्य जुटाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में हुए धमाके के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर में सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी तरह की कोई कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो। खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button