Khairagarh By-Election : JCCJ ने खोले पत्ते, अधिवक्ता नरेंद्र सोनी को बनाया उम्मीदवार

रायपुर, 23 मार्च। Khairagarh By-Election : खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (JCCJ) ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने अधिवक्ता और स्व. देवव्रत सिंह के बहनोई नरेंद्र सोनी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर अभी तक JCCJ का ही कब्जा था। राजा देवव्रत सिंह यहां से विधायक थे और उनके निधन के बाद ही यह सीट खाली हुई है। ऐसे में राजपरिवार के सदस्य को टिकट देने से मुकाबला फिर रोचक हो गया है।
JCCJ महामंत्री महेश देवांगन ((Khairagarh By-Election)) ने कहा पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने नरेंद्र सोनी को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ राज परिवार पर दबाव और प्रलोभन के बावजूद नरेंद्र सोनी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। स्व. देवव्रत सिंह के बहनोई और राजपरिवार के अभिन्न अंग होने के साथ ही वह एक आम आदमी हैं।
विधानसभा उपचुनाव के लिए 22 प्रभारी नियुक्त किए
JCCJ महामंत्री महेश देवांगन ने बताया कि खैरागढ़ उप-चुनाव का संचालन सरदार जरनैल सिंह भाटिया करेंगे। उनके मार्गदर्शन में खैरागढ़ विधान सभा को 7 जोन में विभक्त किया गया है। जिसमें प्रदेश से 22 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। यह भी प्रभारी चुनाव के दौरान वहां कमान संभालेंगे और एक बार फिर JCCJ उम्मीदवार की जीत के लिए प्रयास करेंगे।
24 मार्च तक होना है नामांकन, 12 अप्रैल को मतदान
निर्वाचन आयोग (Khairagarh By-Election) के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है। 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे।