छत्तीसगढराज्य

Khairagarh Final Result : पंजा ने कमल को 20 हजार से अधिक वोटों से दी शिकस्त, जमानत नहीं बचा सके JCCJ

रायपुर, 16 अप्रैल Khairagarh Final Result : कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 176 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि JCCJ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके हैं। उनसे ज्यादा वोट निर्दलीय उम्मीदवार चरण साहू को मिले हैं।

पहली बार जब कोई उम्मीदवार पहली से आखिरी राउंड तक रहा शीर्ष पर

यह संभवत: पहली बार है जब कोई उम्मीदवार पहली (Khairagarh Final Result) से आखिरी राउंड तक शीर्ष पर रहा। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने पहले दौर से बढ़त बना ली जो अंतिम राउंड तक उसे कायम रखी। हालांकि बीच में BJP प्रत्याशी ने इस अंतर को जरूर कम करने का प्रयास किया, लेकिन वोटों का मार्जिन इतना ज्यादा हो गया कि जीत उनके हाथों से 10वें राउंड के बाद ही खिसक गई। इस बात का अहसास BJP समर्थकों को भी हो गया था। कांग्रेस की बढ़त देखते हुए पहले ही मतगणना स्थल से लौटना शुरू कर दिया था।

खैरागढ़ में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लगाए सड़क पर निकले।

खैरागढ़ में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लगाए सड़क पर निकले।

गिनती के लिए 14 मेज, हर मेज पर 3 कर्मचारी

उपचुनाव की मतगणना (Khairagarh Final Result) 14 मेजों पर होगी। हर एक मेज पर गिनती के लिए दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है। हर मेज पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना के काम पर निगाह रखेंगे। सभी कर्मचारियों को सुबह 6 बजे से पहले ही केंद्र पर आने को कहा गया है।

राजनांदगांव शहर स्थित बीज एवं कृषि विकास निगम के एक गोदाम को मतगणना केंद्र बनाया गया है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई है, इसके बाद EVM से पड़े वोटों को गिना जा रहा है। यहीं पर वोटों की गिनती के बाद निर्वाचन आयोग नए विधायक के नाम की घोषणा करेगा।

इस तरह बढ़ता गया कांग्रेस का वोट

प्रत्याशी का नामकोमल जंघेल(BJP)नरेंद्र सोनी( JCCJ)यशोदा वर्मा(कांग्रेस)चरण साहू(निर्दलीय)
पहला राउंड259548389877
दूसरा राउंड2932494204102
तीसरा राउंड319443443684
चौथा राउंड295557399890
पांचवां राउंड2755864622131
छठवां राउंड2537364696104
सातवां राउंड3191434196253
आठवां राउंड330749345058
नौवां राउंड430461431096
20वां राउंड4119683752215

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button