छत्तीसगढजुर्म

Kidnapped : प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण, फिरौती में मांगे 10 लाख रुपए

बिलासपुर, 10 नवंबर। Kidnapped : बिलासपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के अपहरण का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी कारोबारी पांच दिन पहले अंबिकापुर गया था। वहां लौटने के दौरान अपनी पत्नी को कॉल कर आने की जानकारी दी। फिर देर रात कॉल कर कहा कि वह फंस गया है और 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। इसके बाद से कारोबारी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। 

पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

जानकारी के मुताबिक, आसमा सिटी निवासी वकील (Kidnapped) अंसारी प्रॉपर्टी कारोबारी है। उनकी पत्नी अकबरी खातुन (35) गृहिणी हैं। अबकरी 8 नवंबर को थाने पहुंची और बताया कि उनके पति वकील 3 नवंबर को कार से अंबिकापुर अपने परिचित आरएस बागड़िया से मिलने गए थे। अगले दिन 4 नवंबर की रात करीब 8 बजे पति ने कॉल किया और बताया कि वह घर लौट रहे हैं। इसके बाद 11 बजे फिर कॉल आया और सुबह पहुंचने की बात कही।

पुलिस को सौंपी मोबाइल रिकॉर्डिंग

पत्नी अकबरी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद रात करीब 11.30 बजे फिर से कॉल आया। बताया कि वह एक जगह फंस गए हैं। ज्यादा से ज्यादा पैसों की व्यवस्था करनी होगी। करीब 10 लाख रुपये लगेंगे। इसके बाद से ही उनका मोबाइल बंद है। कोई संपर्क भी कहीं से नहीं हो पा रहा है। उनकी पत्नी ने पुलिस ने मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। इसके बाद पुलिस अंबिकापुर भी गई थी। 

पुलिस ने इस मामले में वकील के दोस्त से पूछताछ की है। पुलिस अपहरण और फिरौती के इस मामले को लेकर संदेह भी जता रही है। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर का मोबाइल बार-बार ऑन-ऑफ हो रहा है। जांच में कई अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे हैं। उसके कुछ पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर इस पूरे मामले में पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर पर भी शक हो रहा है।

पुलिस को वारदात पर संदेह

पुलिस ने बताया कि महिला से मिले रिकॉर्डिंग (Kidnapped) के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया है। रिकॉर्डिंग में वकील अंसारी खुद बात कर रहा है। ऐसे में अपहरण के इस केस में खुद प्रॉपर्टी डीलर भी शक के दायरे में है। पुलिस उससे जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है और वकील अंसारी के साथ ही संदेहियों की तलाश कर रही है।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button