राष्ट्रीय

Kurnool Bus Accident : बुरी तरह जल चुके शव की पहचान हुआ मुश्किल…! अधिकांश लाशों में सिर्फ धड़ का हिस्सा ही बचा…DNA प्रोफाइलिंग से पहचान की उम्मीद

कुर्नूल, 25 अक्टूबर। Kurnool Bus Accident : कुर्नूल बस हादसे में जलकर मरे यात्रियों की पहचान के लिए प्रशासन ने DNA प्रोफाइलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों के अनुसार, DNA जांच में लगभग 48 घंटे लगेंगे और रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है।

जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि अब तक 19 शवों के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें विजयवाड़ा फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा गया है। इनमें से 16 शवों के परिजनों ने DNA मिलान के लिए अपने सैंपल दे दिए हैं, जबकि दो और शव आज विजयवाड़ा पहुंच रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान मुश्किल हो गई है, मांस पूरी तरह काला पड़ गया है और अधिकांश शवों में सिर्फ धड़ का हिस्सा ही बचा है।

दमन-दीव में रजिस्टर्ड थी बस

हादसे में शामिल बस कावेरी ट्रैवल्स की थी, जो दक्षिणी राज्य में रजिस्टर्ड नहीं थी। जिले के एसपी पाटिल ने बताया कि बस केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में पंजीकृत थी, हालांकि इसे ऑल इंडिया परमिट मिला हुआ था, जिससे यह आंध्र प्रदेश में भी व्यावसायिक रूप से चल रही थी।

पुलिस ने जांच के दौरान ट्रैवल कंपनी से बस के परमिट और बीमा से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और कंपनी की जवाबदेही तय की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुर्नूल में शुक्रवार देर रात हुई इस भीषण दुर्घटना (Kurnool Bus Accident) में कई यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे अंदर फंसे यात्री बाहर नहीं निकल पाए।

Related Articles

Back to top button