छत्तीसगढराज्य

Labour Day : ढेबर अपने जन्मदिन पर बासी बोरे खाकर किया श्रमिकों का सम्मान

रायपुर, 1 मई। Labour Day : Mayor एजाज ढेबर आज एक मई को अपने जन्मदिवस पर बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि CM की पहल से आज छत्तीसगढ़ समेत देश के लोग बोरे बासी को जानने लगे हैं।

मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के लोक स्वास्थ्य हितैषी आव्हान पर महापौर एजाज ढेबर ने उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी सहित महारानी अहिल्या देवी चौक में बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस पर किया आव्हान।

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए रामबाण औषधि

आज श्रमिक दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोक स्वास्थ्य हितैषी आव्हान पर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं वार्ड 35 के पार्षद एवं नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी सहित नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के केनाल लींकिंग रोड के समीप स्थित महारानी अहिल्या देवी होल्कर चौक में राजधानी वासी समस्त श्रमिकों एवं लोगों को श्रमिक दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दीं।

बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पोषण का सकारात्मक सन्देश दिया। महापौर एजाज ढेबर को आज 1 मई को उनके जन्मदिन पर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने हार्दिक शुभकामनायें दीं।

महापौर ढेबर सहित रायपुर उत्तर विधायक जुनेजा एवं निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि श्रमिक दिवस पर सभी नागरिकों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बोरे बासी खाने का आव्हान छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पोषण करने वाला होने के साथ निश्चित ही लोकस्वास्थ्यहितैषी आव्हान है। बोरे बासी में ऐसे तत्व भरपूर मात्रा में विद्यमान होते हैँ, जिसका सेवन करने से ग्रीष्म काल में शरीर को काफी ठंडक प्राप्त होती है। इसीलिए बासी को गर्मी के दौरान लगातार प्रतिदिन पड़ने वाली भीषण लु से बचने के लिये रामबाण जैसी दवा माना जाता है।

सम्पूर्ण ग्रीष्म काल के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को इसे नियमित रूप से आहार करने अपने भोजन की थाली में लु से सुरक्षा की दृष्टि से अवश्य सम्मिलित करना चाहिये। महापौर ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक जुनेजा, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष तिवारी ने सभी नागरिकों से गर्मी में आवश्यक होने पर ही घर से अनिवार्य रूप से बोरे बासी खाने के बाद ही निकलने।

पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करने गर्मी एवं धूप से अधिक से अधिक समय सुरक्षित रहने एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए CM बघेल द्वारा सुझाये गये लोक स्वास्थ्य हितैषी आहार बोरे बासी का प्रतिदिन नियमित रूप से ग्रीष्मकाल में सेवन कर लु से बचने की रामबाण जैसी दवा का घर पर पूर्ण सदुपयोग करके छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पोषण करने सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को स्वस्थ राज्य बनाने में सकारात्मक सोच के साथ भागीदार बनने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button