छत्तीसगढ

Launch of SIR : छत्तीसगढ़ में आज से SIR कार्यक्रम का शुभारंभ…! गणना फार्म 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक भरे जाएंगे

बिलासपुर, 04 नवंबर। Launch of SIR : छत्तीसगढ़ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक राज्यभर में गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरे जाएंगे। यह प्रक्रिया आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने के उद्देश्य से की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 9 दिसम्बर 2025 को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक नागरिक अपने नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने या नाम हटवाने के लिए दावा और आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

दावे-आपत्तियों का निराकरण

नोटिस चरण के दौरान प्राप्त दावों और आपत्तियों की सुनवाई एवं सत्यापन प्रक्रिया 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। सभी मामलों के निराकरण के बाद, 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार या विलोपन से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी ढंग से की जाएंगी। साथ ही, पात्र नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान अधिकार से वंचित न रहे।

चुनाव आयोग ने सभी बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) को निर्देश दिए हैं कि वे घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करें और नागरिकों को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जागरूक करें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button