छत्तीसगढ

Lion Dies In CG Maitribagh : वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार

भिलाई, 31 अगस्त । Lion Dies In CG Maitribagh : भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग में 30 अगस्त को सफेद नर शेर का निधन हो गया. वन विभाग की टीम ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस शेर को कैंसर हो गया था और इसका इलाज मैत्री बाग के चिकित्सक और अंजोरा पशु चिकित्सालय के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्गदर्शन में चल रहा था. अथक प्रयासों के बावजूद इसे नहीं बचाया जा सका।

मैत्री बाग में जन्में इस नर शेर किशन की उम्र 9 वर्ष थी. उसका जन्म 2013 में हुआ था. इसके पिता का नाम सुन्दर और मां का नाम कमला था। वन विभाग के अधिकारी कंजरवेटर आफ फारेस्ट, डीएफओ, एसडीओ, दुर्ग व शासकीय चिकित्सक की मौजूदगी में आज इस शेर का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार (Lion Dies In CG Maitribagh 🙂 किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button