Liquor Scam Case : Ex CM के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से फिर झटका…! 101 दिन से है जेल में बंद…अब जमानत याचिका खारिज…अदालत ने कहा…?
रायपुर, 28 अक्टूबर। Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। रायपुर की विशेष अदालत (स्पेशल कोर्ट) ने सोमवार को शराब घोटाला मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इस फैसले के बाद चैतन्य बघेल को रायपुर केंद्रीय जेल में ही रहना होगा।
चैतन्य बघेल पिछले 101 दिन से जेल में बंद हैं। इससे पहले भी उनकी जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि चैतन्य बघेल की रिहाई से चल रही जांच प्रभावित हो सकती है, इसलिए फिलहाल उन्हें राहत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने यह फैसला उस याचिका पर सुनाया, जिस पर 24 अक्टूबर को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने चैतन्य बघेल को आरोपी बनाया है। उन्होंने इससे पहले हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, लेकिन किसी भी स्तर पर उन्हें राहत नहीं मिल सकी।
17 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को वैध ठहराया था, जिसके बाद यह जमानत याचिका विशेष अदालत में दाखिल की गई थी। फिलहाल, कोर्ट के ताज़ा फैसले के बाद चैतन्य बघेल को अभी जेल में ही रहना होगा, जबकि जांच एजेंसियां शराब घोटाले से जुड़े सबूतों की पड़ताल जारी रखे हुए हैं।



