Local Holiday : स्थानीय अवकाश में बदलाव…! अब 21 अक्टूबर की बजाय 10 दिसंबर को रहेगा अवकाश…यहां देखें आदेश कॉपी में क्या लिखा

बिलासपुर, 16 अक्टूबर। Local Holiday : बिलासपुर जिले में स्थानीय अवकाश को लेकर कलेक्टर कार्यालय द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। पूर्व में घोषित 21 अक्टूबर (मंगलवार) को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को रद्द करते हुए अब यह अवकाश 10 दिसंबर को घोषित किया गया है।
नए आदेश के अनुसार, शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर बिलासपुर ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी करते हुए सभी विभागों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को अवगत करा दिया है।
गौरतलब है कि पहले 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इस तारीख को अवकाश नहीं रहेगा। कलेक्टर द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस को सम्मान देना है, जो छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम के पहले वीर शहीद माने जाते हैं।
यह संशोधित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और संबंधित सभी कार्यालयों को पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
