Loksabha 2024 : चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र…आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होगा मतदान
![Raipur Election 2024: Holiday declared in schools having polling centres on November 12 before polling day](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/03/images-21.jpeg)
भोपाल, 16 अप्रैल। Loksabha 2024 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि चौथे चरण में मध्यप्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 18 अप्रैल से नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 21 देवास (अजा), क्रमांक-22 उज्जैन (अजा), क्रमांक-23 मंदसौर, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा), क्रमांक-25 धार (अजजा), क्रमांक-26 इंदौर, क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) एवं क्रमांक-28 खण्डवा में मतदान कराया जायेगा।
चौथे चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना गुरूवार, 18 अप्रैल को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल है। इसके अगले दिन शुक्रवार, 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।