युवा नेता आदित्य भगत ने छात्रावास रखरखाव के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस नेता आदित्य भगत ने सरगुजा जिले के विभिन्न छात्रावास भवनों की दशा का जिक्र करते हुए जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्र लिखते हुए छात्रावास भवनों में सीपेज, बाथरूम की कमी, रखरखाव का अभाव आदि समस्याओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने शीघ्र समस्याओं के निराकरण हेतु अनुरोध किया। इस संदर्भ में आदित्य भगत ने जशपुर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही जिला कलेक्टर ने आदित्य भगत को आश्वश्त किया है कि वे जल्द इन विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आदित्य भगत ने विगत तीन दिनों में जशपुर व सरगुजा जिले के विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया था। जिसके दौरान उन्हें विभिन्न समस्याओं की जानकारी मिली। आदित्य भगत ने कहा आदिवासी बच्चों को उनकी बुनियादी जरूरतें मुहय्या करवाना मेरा कर्तव्य।