राष्ट्रीय

LPG Price Hike: होली में महंगाई का तड़का! 350 रुपए बढ़ गए इस सिलेंडर के दाम, हवाई यात्रा होगी सस्ती, होटल में खाना होगा महंगा

नई दिल्ली, 01 मार्च। LPG Price Hike : रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई।

एक तेल विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है। यह जुलाई 2022 के बाद पहली वृद्धि है।

इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई। मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए है। अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है। होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

LPG Price Hike 50 rs

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा। जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया। बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button