राष्ट्रीय

Mann Ki Baat : साल की आखिरी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के अपने 117वें एपिसोड में संविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली जनवरी में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस बड़े मौके का सम्मान करने के लिए सरकार ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान बनाया है, जिसमें नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए अपनी वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. 
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को अपनी-अपनी भाषाओं में पढ़ सकते हैं और इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.’ 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को कुंभ से संबंधित जानकारी तक पहुंचने के लिए एक एआई चैटबॉट 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.

आगे पीएम ने कहा, ‘डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच पाएंगे. यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थानों तक पहुंचने में भी मदद करेगा.’ पीएम मोदी ने ‘महाकुंभ’ को एकता का महाकुंभ बताते हुए श्रद्धालुओं से अपील की कि वे समाज से नफरत और विभाजन को दूर करने का संकल्प लेकर इसमें शामिल हों. पीएम मोदी ने फिल्मों के माध्यम से भारत की सॉफ्ट पावर की सराहना करते हुए कहा कि अगले साल भारत में आयोजित होने वाला WAVES शिखर सम्मेलन, ‘भारत को ग्लोबल कॉन्टेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं, तो हमारी क्रिएटर इकोनॉमी एक नई ऊर्जा ला रही है. मैं भारत के एंटरमेंट और क्रिएटिव इंडस्ट्री से आग्रह करूंगा कि आप वेव्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा जरूर बनें.’ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button