Mayor’s Action : महापौर ने संभाली कमान…! पार्षदों के साथ सफाई अभियान की दी दिशा…वार्डों में सफाई पर सख्ती के निर्देश
रायपुर, 06 नवंबर। Mayor’s Action : राजधानी रायपुर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम की महापौर मीनल चौबे अब स्वयं फील्ड में उतर गई हैं। महापौर ने पार्षदों, निगम अधिकारियों और सफाई अमले के साथ जोन 1 और जोन 3 कार्यालय पहुंचकर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और सुधार के लिए कई अहम निर्देश दिए।
महापौर चौबे ने साफ कहा कि, सफाई कार्य मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के सभी घरों से शत-प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए तथा सफाई कामगारों की उपस्थिति पूरी संख्या में ड्यूटी पर दर्ज हो।
बैठक में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन अध्यक्ष गज्जू साहू (जोन 1) और साधना प्रमोद साहू (जोन 3), एमआईसी सदस्य नंदकिशोर साहू, पार्षदगण एवं अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने उपस्थित सभी पार्षदों से सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए और कहा कि पार्षद अपने-अपने वार्डों में जागरूकता और निगरानी की भूमिका निभाएँ।
महापौर ने जोन कमिश्नरों को बाजारों और व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाने, कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने, तथा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाना निगम की जिम्मेदारी है, और इसके लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। शहर का हर कोना स्वच्छ दिखे, यही हमारा लक्ष्य है।





