Medical Waste Treatment Plant : स्वास्थ्य मंत्री ने किया बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
अम्बिकापुर, 18 जुलाई। Medical Waste Treatment Plant : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को ग्राम भिट्टीकला में संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा का उद्घाटन किया।
उद्घाटन पश्चात उन्होंने जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों के साथ प्लांट का अवलोकन कर उसके प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस प्लांट के शुरू होने से अस्पतालों, लैब व डाइग्नोस्टिक सेंटर आदि से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निपटान हो सकेगा।
अम्बिकापुर विकासखण्ड के भिट्टीकला में क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल (Medical Waste Treatment Plant) द्वारा मेसर्स व्हीएम टेक्नो सॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट की देख-रेख, प्रचालन व प्रबंधन की जिम्मेदारी मेसर्स व्हीएम टेक्नो सॉफ्ट लिमिटेड की होगी। प्लांट में 200 किलोग्राम प्रति घंटा बॉयो मेडिकल इनसिंनरेशन, 200 किलोग्राम प्रति घंटा बॉयो मेडिकल इन्फ़ेक्शस वेस्ट, 100 किलोग्राम प्रतिघंटा कतरन क्षमता तथा 10 किलो लीटर दूषित जल उपचार क्षमता के संयंत्र लगाए गए है।
दूषित जल उपचार संयंत्र अंतर्गत क्लेक्शन टैंक, ऑयल एंड ग्रीस ट्रेप, सीवेज वाटर कलेक्शन टैंक, फीड पम्प, एरिएशन टैंक, सेकेण्डरी सेटलिंग टैंक, पीएसएफ एवं एससीएफ ट्रीटेड वाटर स्टोरेज टैंक की स्थापना की गई है। दूषित जल के उपचार के पश्चात वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु स्थापित स्क्रबिंग, वाशिंग ,सिंचाई तथा जल छिड़काव के उपयोग कर परिसर के बाहर शून्य निस्सारण की स्थिति रखी जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य (Medical Waste Treatment Plant) राकेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी पीके राबड़े, हेमंत सिन्हा, व्हीएम टेक्नोक्राफ्ट के डायरेक्टर विपिन मालिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।