जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Mission Amrit 2.0 : मिशन अमृत 2.0 की हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

रायपुर, 05 अक्टूबर। Mission Amrit 2.0 : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत राज्य स्तरीय हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की आठवीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत स्टेट वाटर एक्शन प्लान टैंच 2.0 पर चर्चा की गई। मिशन अमृत 2.0 के संबंध मे राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोमिल रंजन चौबे ने प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत किये गये कार्याे की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत वर्ष 2023-24के लिए राज्य के कोरबा, भिलाई, दुर्ग, अम्बिकापुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ और जगदलपुर का सिटी वाटर एक्शन प्लान संबंधित नगरीय निकायों द्वारा किया गया है, इसके आधार पर ही स्टेट वाटर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। जिसकी  लागत करीब 911 करोड़ रूपये है। बैठक में कोरबा, भिलाई, दुर्ग, अम्बिकापुर और राजनांदगांव में सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में वित्त विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव श्री एम.डी कावरे और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव श्री अयाज तम्बोली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button