MLA Dr. Sampat Agarwal : जनता के स्नेह और विश्वास से प्रेरित, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने जन्मदिवस पर व्यक्त किया आभार

बसना, 11 मई। MLA Dr. Sampat Agarwal : बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस पर मिली हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम और विश्वास उनके लिए सबसे बड़ी शक्ति है, जो उन्हें निरंतर सेवा और समर्पण की राह पर प्रेरित करता है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा, “आपके स्नेह और समर्थन से मुझे एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है। आपके विश्वास के कारण ही मैं जनसेवा के इस पथ पर आगे बढ़ पा रहा हूँ। यह भरोसा और आपका साथ ही मेरे लिए सबसे मूल्यवान उपहार है।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे निरंतर क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते रहेंगे। विधायक डॉ अग्रवाल ने बताया कि उनकी साय सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है और आने वाले समय में बसना विधानसभा को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है।
जन्मदिवस पर जनता के स्नेहपूर्ण संदेशों और शुभकामनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह आत्मीयता और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे और उनकी सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।