MLA Dr Sampat Aggarwal : कलश यात्रा और हरिनाम संकीर्तन से हुई विधायक डॉ संपत अग्रवाल के जन्मदिवस की पावन शुरुआत

बसना, 09 मई। MLA Dr Sampat Aggarwal : विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस की शुरुआत कलश यात्रा और अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन से की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार सहित श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा, जब संकीर्तन की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम
जन्मदिवस के इस विशेष अवसर पर विधायक डॉ अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के बीच सांप्रदायिक सौहार्द, आध्यात्मिक उन्नति और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा- “यह केवल जन्मदिवस का उत्सव नहीं, बल्कि मेरे लिए एक अवसर है जब मैं समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य को और सुदृढ़ कर सकता हूँ। भक्ति और सेवा के संकल्प से ही सच्ची उन्नति संभव है।”

कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का भावनात्मक जुड़ाव
इस अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें नगरवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संत समुदाय की व्यापक भागीदारी रही। बसना नगर भक्ति और भव्यता से आलोकित हो उठा, जब श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ “हरे राम, हरे कृष्णा”* का संकीर्तन किया।

*जन्मदिवस को किया राष्ट्र को समर्पित
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने इस अवसर को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नागरिकों की आत्म को शांति और 7 मई को भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तानियों को करारा जवाब देकर रचे गए इतिहास को समर्पित किया। उन्होंने कहा- “हम अपने वीर सैनिकों और शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। यह जन्मदिवस मेरी व्यक्तिगत खुशी से बढ़कर राष्ट्र सेवा और श्रद्धांजलि का प्रतीक है।”

श्रद्धालुओं में उमड़ा आस्था और भक्ति का भाव
इस भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और जन्मदिवस को भक्ति, सेवा और राष्ट्र प्रेम के भावों से सशक्त किया। संकीर्तन के दौरान भक्तगणों ने आध्यात्मिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा से वातावरण को पावन किया।
गौरतलब है कि 10 मई को विधायक डॉ संपत अग्रवाल का जन्मदिवस है। 9 मई से अष्टप्रहरी संकीर्तन हरीनाम जप के साथ जन्मदिवस की शुरुआत हुई। वही 24 घंटे चलने के बाद 10 मई को भंडारे के साथ समापन होगा।