MMU के वाहनों में प्रतिदिन हजारों मरीज पहुंच रहे हैं जांच कराने…महापौर व नगर आयुक्त कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग

रायपुर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की टीमें रायपुर नगर निगम क्षेत्र के मोहल्लों में जाकर हर दिन 1000 से अधिक मरीजों की जांच के साथ ही मुफ्त में दवाएं भी दे रही हैं। अभी कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीज मिलने पर उन्होंने तत्काल जांच करवाने कहा जा रहा है।
गली-मोहल्लों में घूम रही है MMU वाहन
रायपुर में 15 एमएमयू टीमें कार्य कर रही है। उनकी बसों में बीपी, सुगर जैसे बीमारियों की जांच के उपकरण रहते हैं। एमएमयू गाड़ियां हर दिन अलग- अलग मोहल्लों में जाकर सर्दी बुखार, बीपी, सुगर आदि की जांच कर मुफ्त में दवाएं भी देती हैं। इन टीमों के पास 40 से अधिक प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध रहती है।
किसी गम्भीर बीमारियों वाले मरीज देखकर उन्हें अस्पताल जाने की सलाह भी दी जाती है। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक इनके कार्यों की नियमित रूप से निगरानी करते हैं। एमएमयू टीमें सुबह 8 बजे से मोहल्लों में निर्धारित जगह पर पहुंच जाती हैं।